Railway track found break near Chandausi

Hindustan Live 2018-02-08

Views 1

सोमवार रात में एक बार फिर चन्दौसी मुरादाबाद ट्रैक के पुल नम्बर 46 पर पटरी काट दी गई। मौके पर पहुंचे एडीआरएम संजीव मिश्रा ने बताया कि इस बार पटरी 30 एमएम काट दी गई है। उन्होंने बताया कि गैंगमैन रमेश और भूरा चन्दौसी से पेट्रोलिंग करते हुए गुमथल के लिए आ रहे थे। रात के करीब तीन बजे जैसे ही वह पुल नम्बर 46 पर पहुंचे तो उन्हें पटरी कटी हुई दिखाई दी। इसके बाद उन्होंने राजा के सहसपुर जेई नितिश कुमार को घटना की जानकारी दी।उन्होंने कंट्रोल को बताया। इसके बाद आरपीएफ, जीआरपी और थाना बनियाठेर पुलिस के साथ रेल अधिकारी मौके पर पहुंचे।

http://www.livehindustan.com/news/moradabad/article1-railway-track-break-in-chandausi-train-accident-averted-703714.html

Share This Video


Download

  
Report form