दिल्ली के उपहार सिनेमा हादसा मामले में सुप्रीम कोर्ट ने पुनर्विचार याचिका पर सुनवाई करते हुए गोपाल अंसल को 1 साल की सजा सुनाई है। कोर्ट ने गोपाल अंसल को सरेंडर करने को भी कहा है। कोर्ट ने गोपाल अंसल को कारावास की शेष सजा पूरी करने के लिए चार सप्ताह में सरेंडर करने को कहा है। इस मामले में गोपाल अंसल चार महीने की सजा पहले काट चुके हैं। वहीं इस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने सुशील अंसल की सजा बढ़ाने से इनकार कर दिया है। कोर्ट ने 2/1 के बहुमत से फैसला सुनाया है।
http://www.livehindustan.com/news/delhi/article1--uphar-cinema-matter-sc-orders-gopal-ansal-to-serve-one-year-jail-sentence-697243.html