भारतीय कप्तान विराट कोहली बांग्लादेश के खिलाफ इकलौते टेस्ट में डबल सेंचुरी जड़ने की बदौलत ताजा आईसीसी रैंकिंग में 895 के साथ अपने बेस्ट रेटिंग प्वॉइंट्स पर पहुंच गए हैं।
विराट आईसीसी बल्लेबाजी रैंकिंग में दूसरे नंबर पर बने हुए हैं। इकलौता टेस्ट शुरू होने से पहले विराट के 875 रेटिंग प्वॉइंट्स थे और हैदराबाद टेस्ट में 204 रन की पारी खेलने का फायदा उन्हें 20 रेटिंग प्वॉइंट्स के रूप में मिला। अब उनके 895 रेटिंग प्वॉइंट्स हो गए हैं। वह अब 900 रेटिंग प्वॉइंट्स के जादुई आंकड़े से महज पांच कदम दूर रह गए हैं।
http://www.livehindustan.com/news/cricket/article1-virat-kohli-achieves-personal-best-ratings-in-icc-test-rankings-murali-and-saha-rise-in-batting-ran-705035.html