रिलायंस जियो की फ्री इंटरनेट और कॉल सेवा की पेशकश के बाद अब एक और कंपनी देशभर में फ्री में इंटरनेट सेवा देने की तैयारी कर रही है। जियो के यूजर्स फिलहाल 31 मार्च तक फ्री कॉलिंग और इंटरनेट सेवा का लाभ ले रहे हैं लेकिन बाद में उनको इसके लिए भुगतान करना पड़ सकता है पर चीन की ई कॉमर्स कंपनी अलीबाबा भारत में फ्री में इंटरनेट सेवा देने की कवायद कर रही है।
एक नई रिपोर्ट के अनुसार, देश भर में फ्री इंटरनेट सेवा देने के लिए अलीबाबा की कंपनी यूसीवेब टेलीकॉम कंपनियों और वाई-फाई सेवा देने वाली कंपनियों के साथ इस बारे में बातचीत कर रही है।
http://www.livehindustan.com/news/business/article1-chinese-ecommerce-company-alibaba-reportedly-wants-to-provide-free-internet-in-india-698649.html