Congress will employ one of every house: Rawat

Hindustan Live 2018-02-08

Views 0

मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि राज्य में फिर से सत्ता में आने पर कांग्रेस सरकार हर घर से एक व्यक्ति को रोजगार देगी। उन्होंने पीएम मोदी पर फिर से तंज करते हुए कहा कि वह दिल्ली वाले बाबा की तरह चमत्कार तो वह सोच भी नहीं पाते हैं।

कांग्रेस प्रत्याशी मयूख महर के रोड शो के बाद सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री रावत ने कहा कि कांग्रेस के शासन में हुए विकास कार्यों से भाजपा के लोग बोंखला गए हैं, स्थित यह है कि एक छोटे से प्रदेश के मुख्यमंत्री के खिलाफ प्रधानमंत्री तक को मोर्चा संभालना पड़ रहा है। पीएम राज्य में होने वाली चुनावी सभा में अपने विकास का एजेंडा बताने के बजाए सीएम पर हमला कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के शासन में हुआ विकास लोगों के सामने है। उन्होंने लोगों का आह्वान किया कि वह कांग्रेस के समर्थन में एकजुट हों। कांग्रेस प्रत्याशी मयूख महर ने लोगों से कांग्रेस के लिए वोट मांगे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के शासन में हुए विकास कार्यों का फायदा चुनाव में उन्हें जरूर मिलेगा। विकास के खोखले दावे करने वाले भाजपा के लोगों को जनता ही सबक सिखाएगी।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS