यूपी में हो रहे विधानसभा चुनाव के चौथे चरण में अवध और बुंदेलखंड के 12 जिलों की 53 विधानसभा सीटों पर आज सुबह सात बजे से मतदान शुरू हो गया। सुबह 11 बजे तक इलाहबाद में 21.22 फीसदी, प्रतापगढ़ में 25.4 फीसदी मतदान हुअ है। कौशाम्बी में भी 11 बजे तक 25.5% मतदान हो चुका है। वहीं, यूपी की 53 सीटों पर सुबह दस बजे तक 10.23 फीसदी वोटिंग हुई। इस बीच प्रतापगढ़ में राज्यसभा सांसद और वरिष्ठ कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी और एमएलसी अक्षय प्रताप को हाउस अरेस्ट कर लिया गया है।
http://www.livehindustan.com/news/up-election/article1-up-election-2017-live-updates-voting-for-fourth-phase-715107.html