दिल्ली पुलिस ने शनिवार को सागरपुर में ठगी का कॉल सेंटर चलाने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़ किया है। गिरोह क्रेडिट-डेबिट कार्ड के प्वाइंट को नकदी में बदलने का झांसा देकर खाते से रकम निकाल लेता था। सौ से ज्यादा लोग इनके शिकार बन चुके हैं।
पुलिस ने गिरोह के पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। इनमें मास्टरमाइंड इंजीनियर है, जो पेटीएम का पूर्व कर्मचारी है। वहीं, एक आरोपी राज्यस्तरीय क्रिकेटर रह चुका है। द्वारका निवासी कुलदीप शर्मा ने शिकायत दी थी कि उनके पास एक महिला कॉलर का फोन आया था। उसने खुद को स्टेट बैंक का कर्मचारी बताया।
http://www.livehindustan.com/news/ncr/article1-ex-employee-of-paytm-open-fake-call-center--706400.html