ex employee of paytm open fake call center

Hindustan Live 2018-02-08

Views 22

दिल्ली पुलिस ने शनिवार को सागरपुर में ठगी का कॉल सेंटर चलाने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़ किया है। गिरोह क्रेडिट-डेबिट कार्ड के प्वाइंट को नकदी में बदलने का झांसा देकर खाते से रकम निकाल लेता था। सौ से ज्यादा लोग इनके शिकार बन चुके हैं।

पुलिस ने गिरोह के पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। इनमें मास्टरमाइंड इंजीनियर है, जो पेटीएम का पूर्व कर्मचारी है। वहीं, एक आरोपी राज्यस्तरीय क्रिकेटर रह चुका है। द्वारका निवासी कुलदीप शर्मा ने शिकायत दी थी कि उनके पास एक महिला कॉलर का फोन आया था। उसने खुद को स्टेट बैंक का कर्मचारी बताया।



http://www.livehindustan.com/news/ncr/article1-ex-employee-of-paytm-open-fake-call-center--706400.html

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS