दिल्ली के बाद मेरठ के एक एटीएम से चिल्ड्रन बैंक लिखा चूरन नोट निकलने का मामला सामने आया है। दो हजार रुपये के इस नोट पर भारतीय रिजर्व बैंक के स्थान पर भारतीय मनोरंजन बैंक लिखा हुआ है। नोट संख्या के स्थान पर भी कई शून्य हैं। नोट के एक किनारे पर चूरन लेबल लिखा हुआ है। पूरे मामले में बैंक अफसरों ने आरबीआई मुख्यालय को रिपोर्ट भेज दी है।
http://www.livehindustan.com/news/uttarpradesh/article1-now-fake-rs-2000-note-comes-out-of-pnb-bank-atm-in-meerut-718947.html