पाकिस्तानी मूल के ब्रिटिश मुक्केबाज आमिर खान की मॉडल पत्नी फरयाल मकदूम हालिया पारिवारिक विवादों के बाद इतनी बार सुर्खियों में आई कि चर्चित शख्सियतों में शामिल हो गई। इसने उन्हें मशहूर रियलिटी शो ‘बिग ब्रदर’ में भागीदारी करने का प्रस्ताव दिला दिया। ब्रिटिश मुक्केबाज आमिर खान के परिवार से सार्वजनिक मतभेदों के कारण फरयाल पिछले दो महीनों से सुर्खियों में हैं।
http://www.livehindustan.com/news/other-sports/article1-british-boxer-amir-khan-controversial-wife-faryal-makhdoom-gets-celebrity-big-brother-offer-713083.html