सूबे में मैट्रिक की परीक्षा आज से शुरू हो गई है। 1532 सेंटरों पर परीक्षार्थी अपने-अपने अभिभावकों के साथ नजर आएं। कोई अपने रोल नंबर ढूंढता नजर आया तो कोई सेंटर होम कनफर्म कराता नजर आया। इस परीक्षा में कुल 17,63,423 परीक्षार्थी भाग लेंगे।
http://www.livehindustan.com/news/patna/article1-for-bihar-matric-exam-students-and-parents-are-gathered-together-721178.html