टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर साथ पारी का आगाज करने वाले सौरव गांगुली ने मौजूदा कप्तान विराट कोहली की जमकर तारीफ की है। लगातार 19 टेस्ट मैचों में अजेय रहने के बाद भारत को ऑस्ट्रेलिया के हाथों पुणे टेस्ट में 333 रनों से करारी शिकस्त मिली, हालांकि गांगुली ने विराट का बचाव किया।
http://www.livehindustan.com/news/cricket/article1-india-vs-australia-virat-kohli-did-what-sachin-tendulkar-could-not-says-sourav-ganguly-724435.html