live updates on prime minister narendra modi road show in Varanasi II पीएम मोदी का वाराणसी

Hindustan Live 2018-02-08

Views 7

अंतिम चरण के चुनाव से पहले काशी को मथने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी का काशी में रोड शो बीएचयू गेट से शुरू हो गया है। वे खुली कार में रोड शो कर रहे हैं। पीएम को देखने के लिए वाराणसी की सड़कों पर भारी भीड़ उमड़ी है। इससे पहले उन्होंने पंडित मदन मोहन मालवीय की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए। बीएचयू पहुंचने पर उनका स्वागत खुद बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के साथ-साथ बीजेपी नेताअों ने किया। मोदी यहां से रोड-शो करते हुए विश्वनाथ मंदिर औऱ काल भैरव मंदिर जाएंगे। करीब सात किलोमीटर की यह यात्रा दो घंटे में पूरी होगी। पीएम मोदी खुली जीप में रोड शो करेंगे।

http://www.livehindustan.com/news/up-election/article1-live-updates-on-prime-minister-narendra-modi-road-show-in-varanasi-726015.html

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS