लोहाघाट विधानसभा चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी रहे राजेंद्र सिंह माहरा ने कलक्ट्रेट परिसर में अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया है। उन्होंने जिला प्रशासन पर उन्हें चुनाव प्रचार की अनुमति नहीं देने का आरोप लगाया है। उनका आरोप है कि प्रशासन की अनुमति नहीं मिलने के कारण वह चुनाव प्रचार नहीं कर सके।गुरुवार से शुरू हुए धरने के पहले दिन माहरा ने जिला निर्वाचन अधिकारी पर लोकतंत्र की हत्या का आरोप लगाया। उन्होंने आरोप लगाया है कि राजनीतिक पार्टियों के दबाव में निर्वाचन अधिकारी ने उन्हें चुनाव प्रचार नहीं करने दिया। उन्होंने लोहाघाट आरओ एसडीएम सीमा विश्वकर्मा पर उन्हें चुनाव प्रचार की अनुमति नहीं देने का भी आरोप लगाया है। उन्होंने न्याय नहीं मिलने पर अपना आंदोलन जारी रखने की बात कही। अनदेखी होने पर उन्होंने आत्मदाह की भी चेतावनी दी है।