देहरादून के पैसेफिक होटल में भाजपा विधायक दल की बैठक होगी, जिसमें मुख्यमंत्री के नाम पर मुहर लगेगी। हालांकि सीएम पद के लिए त्रिवेंद्र सिंह रावत का तय माना जा रहा है। बैठक के बाद इसका औपचारिक ऐलान होना बाकी है।
शुक्रवार को दोपहर करीब साढ़े तीन बजे संभावित सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत सीएम पद की दौड़ में शामिल प्रकाश पंत को साथ लेकर बैठक में हिस्सा लेने पहुंचे। यहां कार्यकर्ताओं ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। बीजापुर गेस्ट हाउस से हरबंस कपूर के साथ त्रिवेंद्र रावत विजय कॉलोनी स्थित प्रकाश पन्त के घर गए। यहां से वो प्रकाश पंत को अपनी गाड़ी में बैठाकर विधायक दल की बैठक में पहुंचे। उनके साथ सुरेंद्र सिंह जीना भी थे।
बैठक में राष्ट्रीय सचिव तीरथ रावत, विधायक मदन कौशिक, नवीन दुमका, महेंद्र भट्ट, राष्ट्रीय सचिव तीरथ रावत, सौरभ बहुगुणा, मुकेश कोली, यशपाल आर्य और उनके उनके पुत्र संजीव आर्य, पूर्व सांसद और चौबट्टाखाल से विधायक चुने गए सतपाल महाराज, रेखा आर्य, प्रेमचन्द अग्रवाल, हरक सिंह, सुबोध उनियाल सहित करीब दो दर्जन विद्यायक अब तक पहुंचे चुके हैं।
वहीं प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट भी बैठक में हिस्सा लेने पहुंचे हैं। विधायकों और पार्टी पदाधिकारियों के पहुंचने का सिलसिला जारी है। पैसेफिक होटल में महिला मोर्चा की कार्यकर्ता तिलक लगाकर सभी विधायकों का स्वागत कर रही हैं।