Bollywood Actresses including Kareena Kapoor Khan, Sonam Kapoor, Twinkle Khanna, Taapsee Pannu recently discussed the issue of Menstrual Pain and compared it with heart attack. Find out what theses actresses have to say on difficult days of periods. Watch the video to know more.
अक्षय कुमार की फिल्म 'पैडमैन' शुक्रवार, 9 फरवरी को रिलीज हो गई है. ये फिल्म पीरियड्स जैसे गंभीर विषय पर बनाई गई, जिसके बारे में बात करने में महिलाएं सबसे ज्यादा शरमाती हैं। हालांकि, इस फिल्म के बहाने कुछ दिनों से पीरियड्स को लेकर हर तरफ चर्चा हो रही है। सामान्य महिलाओं के अलावा बॉलीवुड एक्ट्रेसेस ने भी इस विषय खुलकर अपनी राय रखी रही हैं.. जिसमे करीना कपूर , तपसी पन्नू , सोनम कपूर, ज़रिन खान जैसे बड़े नाम शामिल है | आइये जानते हैं , क्या कहना है इन अदाकाराओं का |