Virat Kohli lamented crucial errors in the field and said that India did not deserve to win after failing to grab their chances as South Africa tasted their first victory in the six-match ODI series by winning the fourth ODI in Johannesburg on Saturday. South Africa chased down a rain-reduced target of 202 in 28 overs with five wickets and 15 balls to spare to keep alive their hopes of sharing the six-match series after losing the first three games. "You have to take your chances in this game," said Kohli after David Miller escaped twice in one over at a time when India seemed to have taken control.
विराट ने टीम की अहम मौकों पर गलतियों को इस हार की मुख्य वजह बताया। कप्तान ने कहा, "आपको हाथ आए मौकों को भुनाना चाहिए था।" मैच में डेविड मिलर को दो बार जीवनदान मिला जबकि उस समय तक भारत की स्थिति नियंत्रित थी। श्रेयस अय्यर और फिर युजवेंद्र चहल ने दो बार मिलर के कैच टपकाए और उन्होंने 39 रन की अहम पारी खेल दी। इसी ओवर में उन्हें नो बॉल से भी राहत मिली। विराट ने कहा, "जब ए बी डीविलयर्स आउट हुए तब हम पूरी तरह से आश्वस्त थे और लगा कि मैच हमारे हाथ में है लेकिन मिलर और हैनरी क्लासेन ने मैच हमारे हाथ से निकाल लिया।