गाड़ी पर विधायक लिखा देखने के बावजूद मांगा टोल टैक्स तो भाजपा विधायक ने की पिटाई

Views 10

mathura video bjp mla pooran prakash supporters thrashed toll employee mahuvan toll plaza uttar pradesh

सत्ता के नशे में चूर भाजपा विधायक की गुंडई का वीडियो एकबार फिर से सोशल मीडिया पर तैर रहा है। अपनी गुंडई के लिए मशहूर भाजपा विधायक पूरन प्रकाश के बेटे ने अपने समर्थकों के साथ मिलकर टोलकर्मी को पीट दिया। इस दौरान विधायक जी भी मौजूद रहे। मथुरा के बलदेव विधान सभा से भाजपा विधायक पूरन प्रकाश के बेटे और उनके समर्थकों ने आज (13 फरवरी) मथुरा के पास राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-2 पर मधुवन स्थित टोल प्लाजा के कर्मियों से न केवल बदसलूकी की बल्कि जमकर मारपीट भी की। ये पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। जब विधायक से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि ये लोग हमेशा गलत करते हैं।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS