राजस्थान: बीजेपी MLA का ऑडियो वायरल- 'हार तो होनी ही थी

Views 1

An audio clip of BJP MLA from Alwar's Ramgarh constituency, attributing the party's defeat

राजस्थान उपचुनाव में बीजेपी को मिली करारी हार से सीएम वसुंधरा राजे की मुश्किलें बढ़ रही हैं। पार्टी के अंदर ही बगावत के सुर सुनाई देने लगे हैं। बीजेपी विधायक ज्ञानदेव आहूजा की फोन पर हुई बातचीत का एक ऑडियो वायरल हुआ है।

उप चुनाव के बाद सामने आया ऑडियो, हार के बाद पार्टी के कार्यकर्ता से फोन पर बात करते हुए विधायक ज्ञानदेव आहूजा ने कहा, जैसा किया है वैसा भरेंगे तेरी बदी का बदला, तूझको यहीं मिलेगा। विधायक इस ऑडियो क्लिप में कहते हुए सुना जा सकते हैं कि, मैं तो 40 हजार से हारा हूं फिर भी मस्त हूं और असमस्त हूं। मौला हूं, हरफनमौला हूं। वसुंधरा बदनाम, सरकार बदनाम और जसवंत बदनाम। हम थोड़े हारे हैं, चुनाव तो सरकार हारी है।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS