Under construction building collapsed opposite to la casa, hosa road, off hosur road, Bangalore. One worker succumbs to injury in the hospital. 8 were rescued, 12 yet to be found, jail road is full of traffic
कर्नाटक के कसुवानाहल्ली में होसुर रोड पर स्थित एक बिल्डिंग धराशायी हो गई है। इस हादसे में 3 से 6 लोगों के मारे जाने की आशंका बताई जा रही है। हादसे की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से अभी तक 6 लोगों को मलबे से बाहर निकाल लिया है। स्थानीय लोगों के के मुताबिक इस बिल्डिंग के मलबे में अभी भी 15 लोग दबे हुए हैं। हालांकि अभी तक इस हादसे को लेकर पुलिस की तरफ से कोई आधिकारिक आंकड़ा जारी नहीं हुआ है। पुलिस राहत कार्य में जुटी है।