नगर के बीच में घंटाघर पर बना आदि शक्ति मां भवानी मंदिर का इतिहास तो कोई बहुत पुराना नहीं है पर क्षेत्रीय लोगों की आस्था का केन्द्र बना हुआ है । वर्ष 1986 में नगर के बैजनाथ भट्ट ने इसकी स्थापना की थी । मंदिर के जीर्ण शीर्ण हो जाने पर वर्ष 2010 में तत्कालीन नगर पालिका परिषद अध्यक्ष रामजीलाल मोदनवाल ने जन सहयोग से इसका जीर्णोद्धार कराया ।मंदिर में दुर्गा जी गणेश जी सांई बाबा व हनुमान जी की प्रतिमायें हैं । मंदिर की देखरेख दुर्गा पूजा समिति कैलाशबाग द्वारा की जा रही है । यहाँ नियमित पूजा पाठ के साथ सुबह शाम आरती होती है जिसमें शाम के समय भारी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहते हैं । यहाँ सभी पर्व उल्लास से मनाये जाते हैं विशेष कर नवरात्र में । नवरात्रि में विशाल भंडारे भी आयोजित किये जाते हैं । यहाँ लोगों की मनोकामनाये पूर्ण होती हैं ।