28 years old woman found dead in her bedroom

Hindustan Live 2018-02-16

Views 11

शहर के आजाद एकेडमी चौक के समीप रह रहे ठेकेदार अभिषेक चन्दन की 28 साल की पत्नी शालू की लाश रविवार की सुबह मिली। शव उसके ही बैडरूम में मिली। उसके सिर पर चोट के निशान हैं। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है। पुलिस ने पूछताछ के लिये पति और देवर को हिरासत में लिया है। घटना के वक्त पति और देवर ही घर पर थे। दो छोटे बच्चे अमन और अमित दादी के साथ भागलपुर गये हुए थे।

जानकारी के अनुसार अभिषेक ने सुबह करीब 4 बजे अपने परिचितों को फ़ोन किया था कि उनके घर में कुछ लोग घुस आए हैं। जब पड़ोस के लोग घर पहुंचे तो शालू अपने बेडरूम में मरी पड़ी थी। पुलिस को इसके बाद सूचना दी गई। पुलिस को जबरन किसी के घर में घुसने के साक्ष्य नहीं मिले। एक खिड़की का शीशा टूटा हुआ था। तीन मंजिला मकान के दूसरे तल पर ये लोग रहते थे। जिसमें किसी का जबरन घुसना मुश्किल है। नीचे दुकान है। इसमें कैमरा लगा है। पुलिस सीसीटीवी कैमरे को खंगाल रही है। किसी बाहरी आदमी के आने-जाने की जानकारी पुलिस जुटा रही है। पुलिस ने शालू के मायके वालों को भी सूचित किया है। सात साल पहले शादी हुई थी।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS