लगातार एक या दो दिन नींद ना आए तो सेहत पर असर दिखने लगता है। पूरे दिन थकावट व चिड़चिड़ापन हावी रहता है। विशेषज्ञों के अनुसार वास्तु की गड़बड़ी भी नींद ना आने की एक वजह हो सकती है। बेडरूम के वास्तु में समस्या होने पर केवल नींद पर ही असर नहीं पड़ता, संबंधों में भी नोक-झोंक बढ़ने लगती है। वास्तु के अनुसार बेडरूम हमेशा दक्षिण पश्चिम में होना चाहिए। कई बार बेडरूम में लगी कुछ चीजों के कारण नींद बाधित होती है, जैसे घड़ी लगाना, सिरहाने मोबाइल फोन या पीने का पानी रखना, बेड के बॉक्स में किताबों या जूते-चप्पलों का होना आदि। अनिद्रा की समस्या को दूर करने के लिए छोटे-छोटे वास्तु से जुड़े उपाय जानने के लिए देखें ये वीडियो-