bypoll for littipada assembly seat today in jharkhand

Hindustan Live 2018-02-16

Views 2

झारखंड में धनबाद के लिट्टीपाड़ा उप चुनाव में सुबह 9 बजे तक 12 प्रतिशत मतदान हो गया है। वहीं, इवीएम में गड़बड़ी के कारण कुछ बूथ में दो घंटे विलम्ब से मतदान शुरू हुआ। गौरतलब है कि पाकुड़ और दुमका दो जिलों में बंटे लिट्टीपाड़ा विधानसभा के लिए आज उपचुनाव हो रहा है। नक्सल प्रभावित इलाका होने की वजह से एहतियातन मतदान की अवधी सुबह 7 बजे से शाम 3 बजे तक निर्धारित की गयी है।

बीजेपी से हेमलाल मुर्मू, जेएमएम से साइमन मरांडी, जेवीएम किस्टू सोरेन समेत सात उम्मीदवारों की किस्मत आज ईवीएम में कैद हो जायेगी। बतादें कि लिट्टीपाड़ा के पूर्व विधायक डॉ. अनिल मुर्मू के निधन से यह सीट खाली हो गई थी।

Share This Video


Download

  
Report form