मुजफ्फरपुर के श्रीकृष्ण मेडिकल कॉलेज अस्पताल में शुक्रवार की सुबह जूनियर डाॅक्टर (मेडिकल छात्र) और स्थानीय लोगों में जमकर मारपीट हुई। जूनियर डाॅक्टरों ने स्थानीय लोगों की पिटाई के बाद आगजनी शुरू कर दी। बारी-बारी से चार एम्बुलेंस फूंक डाले और एक दर्जन एम्बुलेंस क्षतिग्रस्त कर डाले। एसडीओ सुनील कुमार और डीएएसपी आशीष आनंद कई थानों की पुलिस के साथ स्थिति पर काबू करने के लिए प्रयासरत हैं।