सहरसा-पटना राज्यरानी सुपरफास्ट एक्सप्रेस रविवार की सुबह बेपटरी होने से बाल-बाल यात्री बच गए। ट्रेन नम्बर 12567 वाशिंग पिट से सहरसा स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर दो पर संटिंग कर प्लेस कराई जा रही थी।
जैसे ही प्लेटफॉर्म के करीब लोको रनिंग रूम के सामने यार्ड पास पहुंची तेज आवाज के साथ एक बोगी पटरी से उतर गई। बोगी की सभी चारों चक्के उतर जाने से अफरातफरी मच गई। यात्री इधर उधर भागने लगे। यह तो गनीमत रही कि बोगी में उस समय कम यात्री ही मौजूद थे नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था। इधर घटना की जानकारी मिलते ही समस्तीपुर मंडल के डीआरएम घटनास्थल के लिए सड़क मार्ग से सहरसा को चल चुके हैं। समस्तीपुर मंडल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेन्द्र कुमार ने बताया कि ट्रेन के बेपटरी होने के मामले में जांच का आदेश दे दिया गया है। जांच में हर पहलुओं की जांच कर जो भी पदाधिकारी-कर्मी दोषी पाए जाएंगे उनपर कार्रवाई की जाएगी।
प्लेटफॉर्म नम्बर एक से चलाई जा रही ट्रेन: सहरसा में बड़ी रेल लाइन की सिर्फ दो प्लेटफॉर्म है। प्लेटफॉर्म नंबर दो के बाधित रहने पर प्लेटफॉर्म नंबर एक से ट्रेन चलाई जा रही है। आधे घंटे देरी से प्लेटफॉर्म एक से पहली ट्रेन समस्तीपुर के लिए 55534 चली। यात्री परेशान हैं।