अगर आप केदारनाथ यात्रा पर जाने का मन बना रहे हैं या यात्रा के बारे में जानने के जिज्ञासु हैं तो आपके लिए यह खबर खास है। जून 2013 की भीषण आपदा के बाद यह पहला मौका होगा, जब केदारनाथ यात्रा के लिए श्रद्धालुओं में बड़ा भारी उत्साह है। पहले दिन ही करीब डेढ़ हजार यात्री केदारनाथ पहुंच चुके हैं। खास बात यह भी है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कपाट खुलने पर केदारनाथ धाम पहुंच रहे हैं। मंगलवार को ‘हिन्दुस्तान’ टीम ने गौरीकुंड से केदारनाथ धाम तक की 18 किमी पैदल यात्रा पूरी की। उनके यात्रा मार्ग के अनुभव हम यहां साझा कर रहे हैं...