देवरिया के भागलपुर में गुरुवार को हॉफ मैराथन में हुई। इसमें बलिया के अनिल ने शानदार टाइमिंग निकालते हुए सभी को पछाड़ दिया। सात किमी निर्भया दौड़ में कुशीनगर की डिम्पल व चार किमी राधिका दौड़ में इलाहाबाद की अर्चना ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए पहला स्थान हासिल किया। इस प्रतियोगिता में प्रदेश के 14 जिलों के 150 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया।
http://www.livehindustan.com/uttar-pradesh/gorakhpur/story-anil-dimpal-and-archna-won-half-marathon-1171952.html