आप ने बड़ी उम्मीदों के साथ जिन विधायकों को चुनकर विधानसभा भेजा है वो काम पर जुट गए हैं पर इन उम्मीदों की हकीकत क्या है आप जरूर जाना चाहते होंगे। तो आइए हिन्दुस्तान के अभियान का हिस्सा बनिए और पूछिए अपने विधायकों से क्षेत्रीय समस्याओं पर सटीक सवाल और जानिए उनके जवाब।
http://www.livehindustan.com/page/boliye-vidhayakji/1