केजीएमयू के ट्रॉमा सेन्टर में दूसरे माले पर शनिवार रात आग लगने से हड़कम्प मच गया। कुछ देर में ही यह पूरा फ्लोर आग की लपटों से घिर गया। तबाही के इस मंजर में मरीजों व तीमारदारों की चीख-पुकार सुनाई देने लगी। आनन-फानन दमकलकर्मी व अस्पताल के कर्मचारियों की मदद से मरीजों को बाहर निकाला गया। देर रात तक आग बुझाने का प्रयास चल रहा था। इसमें किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।