गोरखपुर में पुलिस का अमानवीय चेहरा शनिवार को खुलकर सामने आ गया। कच्ची शराब पीने से युवक की मौत के बाद लाश रखकर गोरखपुर-लखनऊ हाईवे जाम कर रही भीड़ पर पुलिस ने जमकर लाठियां बरसाईं। युवक की लाश घसीटते हुए गाड़ी में लदवाई। इस दौरान पुलिस ने मृत युवक के भाई और उसके परिवारीजनों को भी दौड़ा-दौड़ाकर पीटा।