सीबीगंज में दोपहर बाद जीटीआई के पास गैस पाइप लाइन में लीकेज से हाइवे पर हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई और फायर ब्रिगेड को भी खबर दी गई।
थोड़ी ही देर में फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंच गई। पाइपलाइन इंजीनियरों की टीम भी आ गई और लीकेज दुरुस्त करने का काम शुरू हो गया। इस दौरान हाइवे पर दोनों ओर से ट्रैफिक रोक दी गई, जिससे काफी लंबा जाम लग गया।