आम जीवन में बच्चों के खेलने के लिये गुड्डा गुड़िया खिलौने होते है। वही जोगियों के बच्चों की दुनिया कुछ अलग ही है। सपेरे के बच्चों के बचपन का खिलौना जिन्दा सर्प होते है। इन जिन्दा सर्प को बच्चे अपना खिलौना मानते है। बच्चा जब ज्यादा रोता है तो उसे खेलने के लिये मां भी बच्चों के सामने सर्प को डाल देती है। इन्ही सर्पो के बीच खेल खेल कर बच्चों का बचपना कट जाता है।
http://www.livehindustan.com/uttar-pradesh/kanpur/story-here-some-children-dont-afraid-with-snake-but-play-with-them-1204830.html
https://www.facebook.com/LiveHindustanNews/