कानपुर देहात में माती मुख्यालय के पास मंगलवार दोपहर गैस से भरा टैंकर पलट गया। गैस रिसाव से इलाके में अफरा तफरी मच गयी। पुलिस ने आनन फानन में आसपास के घरों और होटलों में चूल्हे बुझवाए और पूरे इलाके की बिजली सप्लाई भी बंद करवा दी गयी।
http://www.livehindustan.com/uttar-pradesh/kanpur/story-filled-tanker-reflex-in-kanpur-dehat-rumored-to-raid-1214669.html