सूबे में शराब अब सरकार बेचेगी। एक अगस्त से बिकनेवाली शराब महंगी भी होगी। सोमवार की आधी रात से शराब के निजी संचालकों का लाइसेंस समाप्त हो गया। राज्य के अंदर 1250 से ज्यादा शराब की दुकानें बंद हो जायेंगी। सरकार का दावा है कि नई व्यवस्था से सरकार को 1500 करोड़ का राजस्व मिलेगा। पहले चरण में सरकार 210 दुकानों में शराब बेचेगी।
http://www.livehindustan.com/jharkhand/ranchi/story-liquor-expensive-in-jharkhand-1213675.html