हरिद्वार में व्यापारियों के चारों गुटों ने संयुक्त बैठक कर 24 सितंबर को बाजार बंद कर गिरफ्तारी देने का ऐलान किया है। बाजार रानीपुर से सप्तऋषि तक बंद रखा जाएगा। शुक्रवार को सेवा समिति भवन में आयोजित बैठक में एक गुट के अध्यक्ष सुनील सेठी, दूसरे गुट के अध्यक्ष संजीव चौधरी, तीसरे गुट के अध्यक्ष सुरेश गुलाटी व चौथे गुट से शहर अध्यक्ष संजीव नैय्यर शामिल हुए।
http://www.livehindustan.com/uttarakhand/story-merchants-will-keep-shops-closed-on-september-24-in-haridwar-1563541.html