देहरादून के स्कूल ‘हिन्दुस्तान’ की मुहिम का हिस्सा बन रहे हैं। शुक्रवार को गांधी इंटर कॉलेज और कन्या गुरुकुल परिसर में मां कसम हिन्दुस्तान स्वच्छ रखेंगे हम का नारा गूंज उठा। छात्र-छात्राओं ने स्वच्छता शपथ लेने के साथ ही फार्म पर हस्ताक्षर भी किए। http://www.livehindustan.com/uttarakhand/dehradun/story-sanitary-was-sworn-in-schools-in-dehradun-1562625.html