हिन्दुस्तान की मुहिम, बच्चों ने स्वच्छता फैलाने और गंदगी न करने की कसमें खाईं

Hindustan Live 2018-02-16

Views 2

हिन्दुस्तान के अभियान मां कसम हिन्दुस्तान स्वच्छ रखेंगे हम के तहत गुरुवार को कई स्कूलों के बच्चों ने स्वच्छता फैलाने और गंदगी न करने की कसमें खाईं। स्कूलों में अलग अलग समय पर बच्चों ने शपथ ली।

इसमें सरकारी से लेकर निजी स्कूल तक के बच्चे शामिल रहे। होली फैमिली स्कूल में 2000 बच्चों ने सुबह प्रार्थना के समय स्वच्छता की शपथ ली। प्राचार्य सिस्टर सविधा जॉन ने सभी को स्वच्छता की शपथ दिलाई। नाथनगर स्थित संत पाल स्कूल में प्राचार्य बैजल क्वाड्रेस ने 800 बच्चों को शपथ दिलाई। रामेश्वर लाल नोपानी स्कूल में प्राचार्य वीरेंद्र कुमार सिंह ने 500 बच्चों को स्वच्छता की शपथ दिलाई।

इस मौके पर मुन्ना कुमार देव, जयनील झा, गणेश पासवान आदि मौजूद रहे। एसकेपी विद्या विहार में दो हजार बच्चों को प्राचार्य सीडी सिंह ने स्वच्छता की शपथ दिलाई। इस मौके पर उप प्राचार्य एसके सिंह, रोहित कुमार आदि मौजूद रहे। मोक्षदा स्कूल में 300 छात्राओं ने स्वच्छता की शपथ ली। प्राचार्य दयानंद जायसवाल ने सभी को शपथ दिलाई। इस मौके पर धर्मशीला कुमारी, गायत्री दास, मीना, डेजी आदि मौजूद रहीं। गुरुकुल हाईस्कूल में बारिश के बीच 500 छात्रों को प्राचार्य सुनयना सिन्हा ने स्वच्छता की शपथ दिलाई।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS