खूंटी के लोयोला हाई स्कूल मैदान में तेज धूप के बीच 500 छात्रों ने हिन्दुस्तान के अभियान मां कसम हिन्दुस्तान स्वच्छ रखेंगे हम से जुड़कर स्वच्छता के इस महापर्व के गवाह बने। छात्रों ने स्वच्छता की शपथ ली। इसके बाद स्कूल सभागार में आयोजित पेंटिंग, लेखन और भाषण प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया। शपथ लेने के बाद छात्रों में स्वच्छता के प्रति एक उत्साह देखने को मिला।
http://www.livehindustan.com/jharkhand/ranchi/story-500-students-take-oath-for-cleanliness-in-loyola-school-1555270.html