भागलपुर। स्वच्छता के लिए भागलपुर ने एकजुट होकर संकल्प लिया। हिन्दुस्तान के एक बुलावे पर शहर के तमाम गणमान्य लोग सहित हजारों लोग लाजपत पार्क मैदान में जुटे। एक सुर में सभी ने कहा- मां कसम, हिन्दुस्तान को स्वच्छ रखेंगे हम। स्वच्छता के लिए शहर में पहली बार लोगों की इतनी एकजुटता और प्रतिबद्धता दिखी।
स्वच्छता के लिए शपथ का कार्यक्रम रविवार को सुबह 8 बजे से था। लेकिन हिन्दुस्तान के इस मुहिम से उत्साहित लोग एक घंटे पहले से मैदान में जुटने लगे थे। सुबह से थोड़ी धूप होने के बावजूद लोग मैदान में डटे रहे और स्वच्छता के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहरायी।
सांसद शैलेश कुमार उर्फ बुलो मंडल, नगर विधायक अजीत शर्मा, पीरपैंती के विधायक रामविलास पासवान, एमएलसी डा. एनके यादव, मेयर सीमा साहा, डिप्टी मेयर राजेश वर्मा के अलावा पूर्व मेयर दीपक भुवानिया, पूर्व डिप्टी मेयर डा. प्रीति शेखर, पूर्व वीसी क्षमेन्द्र कुमार सिंह, चेंबर आफ कामर्स के अध्यक्ष शैलेन्द्र सर्राफ, आईएमए के अध्यक्ष डा. मृत्यंजय कुमार और पर्यावरण संगठन से जुड़े डा. केडी प्रभात ने मैदान में जुटी हजारों की संख्या में जनता को स्वच्छता का शपथ दिलाया। शहर के इस ऐतिहासिक मैदान में लोगों ने यह संकल्प लिया कि न वह गंदगी करेंगे न किसी को करने देंगे। इसके प्रति प्रतिबद्धता दोहरायी कि हर सप्ताह कम से कम दो घंटे व्यक्तिगत तौर पर स्वच्छता के लिए श्रमदान करेंगे। स्वच्छता के इस संकल्प के लिए सामाजिक, धार्मिक एवं राजनीतिक संगठनों के लोग भी शामिल हुए। शहर के पार्षद, स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी, खेल संगठन से जुड़े लोग, युवा एवं कला संगठन से जुड़े लोग भी पहुंचे।