सुरक्षाबल के जवानों, स्कूली बच्चों और आम जन ने स्वच्छता के लिए खाई 'मां कसम'

Hindustan Live 2018-02-16

Views 1

भागलपुर: ‘हिन्दुस्तान’ के स्वच्छता अभियान में शपथ लेने का कारवां दिनोंदिन बढ़ता जा रहा है। स्वेच्छा से लोग जुड़ते जा रहे हैं। मंगलवार को भी सुरक्षाबल के जवान और अधिकारी हों या स्कूली बच्चे या आम जन या धार्मिक कार्यक्रम सभी जगह स्वच्छता के प्रति हामी भरते हुए लोगों ने खाई 'मां कसम'।

आपके अपने अखबार ‘हिन्दुस्तान’ के स्वच्छता अभियान के क्रम में शुक्रवार को कोसी, सीमांचल और पूर्व बिहार के 13 जिलों में संवाद और शपथ के 139 कार्यक्रम हुए। इसमें संवाद के 17और शपथ ग्रहण के 122 कार्यक्रम थे। कार्यक्रम में विभिन्न जिलों से 31,717 लोगों ने हिस्सा लिया। इसमें सुपौल, सहरसा, मधेपुरा, जमुई, लखीसराय, अररिया, किशनगंज, पूर्णिया, कटिहार, मुंगेर, खगड़िया, बांका और भागलपुर में समाज के अलग-अलग वर्गों को अभियान से जोड़ते हुए सबकी भागीदारी सुनिश्चित की गई।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS