आपके अपने अखबार ‘हिन्दुस्तान’ के अभियान 'मां कसम हिन्दुस्तान स्वच्छ रखेंगे हम' अभियान के तहत गुरुवार को बड़ा सुरुवापानी गांव में पूर्व नक्सली नेता बदरी राय के नेतृत्व में लोगों ने स्वच्छता की शपथ ली। बदरी राय ने गांव के लोगों को साफ-सफाई के बारे में बताया।