मोमो खाकर उसके पैसे नहीं देना और व्यापारी से अभद्रता करना पुलिस को महंगा पड़ गया। व्यापारियों और जनप्रतिनिधियों ने पुलिस का घेराव कर नारेबाजी की और व्यापारी के साथ अभद्रता करने वाले कोतवाल और पुलिस कर्मियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने की मांग की। मंगलवार को भी बौराड़ी बाजार में जाम लगा दिया।
http://www.livehindustan.com/uttarakhand/story-protest-against-police-in-new-tehri-1578426.html