मुंगेर की सांसद ने सीएम की समीक्षा बैठक का किया बहिष्कार, देखिए किसपर निकाली भड़ास?

Hindustan Live 2018-02-16

Views 4

मुंगेर में मंगलवार को उस समय अजीबोगरीब स्तिथि उत्पन्न हो गयी जब मुंगेर की संसद वीना देवी ने cm की समीक्षा बैठक का बहिष्कार कर दिया। जिला प्रशासन ने अधिकारियों के इर्द गिर्द उनके बैठने की जगह निर्धारित की गयी थी।

इसपर वे नाराज होकर सभागार से बाहर निकल गईं और cm की समीक्षा बैठक का बहिष्कार कर दिया। इसके तत्काल बाद वे किला स्थित कर्ण विहार होटल पहुंची और संवाददाताओं को संबोधित किया। सांसद वीना देवी ने कहा कि मुंगेर जिला प्रशासन ने उनके साथ उपेक्षापूर्ण व्यवहार किया है। ये राजनीतिक इशारे पर किया गया है।

dm उदय कुमार सिंह पर जमकर भड़ास निकलते हुए वीना देवी ने कहा कि उनके खिलाफ कार्रवाई के लिए वे गृह मंत्रालय को लिखेंगी। गौरतलब है कि वीना देवी लोजपा से मुंगेर की संसद हैं। लोजपा nda का एक घटक दल है जो जदयू के साथ बिहार में गठबंधन सरकार चला रहा है।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS