रविवार की शाम आई बारिश ने भले ही दिल्ली एनसीआर के पारे को 20 डिग्री सेल्सियस तक गिरा दिया हो और मौसम काफी सुहाना हो गया हो लेकिन लोगों की आफत भी बढ़ा दी है। दरअसर रविवार शाम तेज बारिश के कारण जगह जगह पर जल भराव हो जाने के कारण सोमवार की सुबह वाहनों की रफ्तार काफी धीमी हो गई, जिसके कारण कई किलोमीटर तक का जाम लग गया। जाम के कारण सोमवार की सुबह लोगों को ऑफिस पहुंचने में काफी लेट हो गया। वाहनों के दबाव को देखते हुए ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को लगाया गया लेकिन फ्लाईओवर के अंदर भरे पानी के कारण वह भी बेबस दिखाई दिए।
http://www.livehindustan.com/ncr/new-delhi/story-after-the-rain-a-seven-kilometer-jam-in-the-city-1104498.html
https://www.facebook.com/LiveHindustanNews/