भागलपुर में अपराधी बेलगाम हो गए हैं। लगातार वारदात पर वारदात कर पुलिस को खुली चुनौती दे रहे हैं। इस बार दुस्साहसी बदमाशों ने तिलकामांझी में सोमेन चटर्जी क्लिनिक के सामने ट्रैक्टर शोरूम के स्टाफ पंकज शर्मा को लूट के दौरान गोली मार दी।
घटना दिनदहाड़े उस समय घटी जब पंकज शोरूम का रुपया जमा कराने बैंक जा रहा था। पंकज को मायागंज में भर्ती कराया गया। वह शाहकुण्ड का रहने वाला है। रविवार की रात भी शहर में लूट की कई घटनाएं हुई थी।