जवाड़ी बाईपास पर क्रशर को हटा0ने की मांग को लेकर जवाड़ी और उत्यासू के ग्रामीणों ने बाईपास पर जोरदार प्रदर्शन किया। इस मौके पर उन्होंने एक घंटे तक बाईपास पर जाम लगाया। ग्रामीणों ने कहा कि यदि क्रशर नहीं हटया गया तो उग्र आंदोलन किया जाएगा।
https://www.livehindustan.com/uttarakhand/rudraprayag/story-one-hour-jwadi-bypass-jams-to-remove-crushers-1793066.html