सभी योजनाओं से छोटे-छोटे टेंडरों से विकास कार्य कराने की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे ठेकेदारों ने गुरुवार को लोनिवि और सिंचाई विभाग के मुख्यालय के अलावा खंडों में तालाबंदी की। मुख्यालय में तालाबंदी करने के दौरान पुलिस ने ठेकेदारों को ऐसा करने से रोका, लेकिन ठेकेदारों का आक्रोश उन्हें रोक नहीं पाया।
https://www.livehindustan.com/uttarakhand/dehradun/story-contractors-lockout-and-lockout-in-irrigation-department-1804318.html