राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (NHRC) ने गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज में हए बच्चों की मौत के मामलों पर यूपी सरकार को नोटिस भेजा है। आयोग ने कहा है कि ये राज्य सरकार के स्वास्थ्य विभाग की बड़ी निर्दयता है। राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने आज बताया कि उसने प्रदेश के मुख्य सचिव को प्रभावित परिजनों को राहत देने के लिए उठाये गए कदम और दोषी अधिकारियों के खिलाफ की गई कारवार्ई के बारे में चार हफ्ते के अंदर विस्तत रिपोर्ट देने का निर्देश दिया है।