त्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के वाराणसी दौरे का आज दूसरा दिन है। सीएम योगी ने आज बाबा काल भैरव मंदिर में पूजा अर्चना की और फिर काशी विश्वनाथ के मंदिर गए। 51 किलो दूध से बाबा विश्वनाथ का रुद्राभिषेक किया। बता दें की सीएम बनने के बाद योगी पहली बार काशी आएं हैं।
http://www.livehindustan.com/uttar-pradesh/varanasi/story-yogi-in-varanasi-cm-adityanath-worshiping-in-baba-kal-bhairav-temple-in-varanasi-1112013.html