हाथ में खुला तमंचा लिए कानपुर देहात के रसूलाबाद चौराहे पर पहुंची युवती ने एेलान कर दिया प्रेमी ने शादी न की तो खुद को भरे चौराबे तमंचे से गोली मार लेगी। क्षेत्र के ही एक गांव की रहने वाली युवती चिल्ला-चिल्ला कर पड़ोसी गांव के युवक पर बेवफाई का आरोप लगाती रही। एक घंटे तक चौराहे पर हड़कंप मचा रहा, एक सहासी दरोगा ने बहाने से पास जाकर उसके हाथ से तमंचा छीना, पुलिस ने युवती को धोखा देने वाले युवक युवक को पूछताछ के लिए बुलवाया है। युलती के परिजन भी थाने पहुंच गए हैं।
http://www.livehindustan.com/uttar-pradesh/kanpur/story-woman-reached-the-crossroads-with-a-tampered-by-herself-threatened-to-shoot-herself--1118984.html
https://www.facebook.com/LiveHindustanNews/